हरियाणा से शराब लाकर गाजियाबाद में करने वाला था ऑन डिमांड सप्लाई

-60 हजार की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए घर के बाहर खड़ी कार में छिपा रखी थी शराब

गाजियाबाद। हरियाणा की सस्ती शराब एनसीआर में सप्लाई करने वाले तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से टीम ने शराब से भरी कार बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी मकनपुर क्षेत्र में ऑन डिमांड शराब की सप्लाई के साथ-साथ क्षेत्र में भी शराब तस्करी करता था। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने कार को ही शराब छिपाने का अड्डा बनाया हुआ था। पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से शराब तस्करी करने लगा। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की  त्यागी मार्केट मकनपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति हरियाणा से शराब लाकर क्षेत्र में बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अनुज वर्मा की संयुक्त टीम गठित की गई। आबकारी निरीक्षक ने पहले शराब तस्करी की पुष्टि करने के लिए ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को तस्कर रमेश कुमार पुत्र उपेंद्र यादव निवासी मकनपुर इंदिरापुरम के पास भेजा। जैसे उस व्यक्ति ने हरियाणा शराब के पव्वे ग्राहक को दिए, टीम ने पकड़ लिया। जिसके कब्जे से 60 पव्वे हरियाणा देशी शराब के बरामद किए गये। शराब तस्कर से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला उसने शराब से भरी पेटी को घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार में भी छिपाया हुआ है।

जिसकी निशानदेही पर घर के बाहर खड़ी कार की चेकिंग करने पर 11 पेटी में कुल 550 पव्वे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब बरामद किया। तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बरामद शराब को जब्त कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 60 हजार रुपए है। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ जनपद में अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली, हरियाणा या फिर अन्य बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहे है तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। अवैध शराब मिलने पर बरामद शराब का दस गुना जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कम से कम 6 माह की जेल होगी।