होली में कमाने के लिए ट्रेन से कर रहे थे बाहरी राज्यों की शराब तस्करी

गाजियाबाद। जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रंग की खुमारी के साथ शराब का सरुर भी चढ़ने लगा है। एक तरफ बड़े माफिया बाहरी राज्यों से शराब तस्करी की जुगत में लगे है तो वही छोटे तस्कर भी इस अवसर को भुनाने में पीछे नहीं हट रहे है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो रेल में सपर के दौरान बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करते थे। शराब तस्करी के लिए रेल से ज्यादा सुरक्षित स्थान तस्करों के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सड़कों पर सख्ती होने के बाद तस्करों ने शराब तस्करी के लिए अपना ट्रेंड भी बदल लिया है। जो बाहरी राज्यों से शराब तस्करी के लिए बकायदा टिकट बुक कराने के बाद छोटे स्टेशन से टे्रन पकड़ कर अपने गंतव्य की तरफ निकल जाते है। लेकिन अब शराब तस्करों के लिए राज्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग के साथ-साथ टे्रन व बस भी सुरक्षित नहीं रह गया है। आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाही का दायरा बढाते हुए रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर भी अपनी चेकिंग बढ़ा दी है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए है। आबकारी विभाग की कार्यवाही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम भी अपना सहयोग दे रही है। रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग के साथ जीआरपी की संयुक्त टीम प्लेटफार्म से लेकर दूर-दराज जाने वाली टे्रनों को चेक किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 के पास हापुड़ की तरफ जाने वाले साइन बोर्ड के पास प्लास्टिक के बैग में शराब छिपाकर बैठे मनोज ठाकुर पुत्र नवाब सिंह निवासी गगन विहार टीला मोड़ और नितिन पुत्र सुखपाल निवासी मोहल्ला नया बांस मानक मऊ कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अरुणाचल मार्का की 100 पव्वे बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर शातिर किस्म के है। जो कि बाहरी राज्यों से शराब तस्करी कर क्षेत्र में लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह होली में खपाने के लिए शराब का स्टॉक कर रहे थे। जिससे उक्त शराब को महंगे दामों में बेंचकर मुनाफा कमा सकें।

घर चलाने के लिए महिला बनी शराब तस्कर, फरार
लोनी के तस्करों को दिल्ली खूब रास आ रहा है। दिल्ली में एक तरफ दिल्ली की शराब तो दूसरी तरफ हरियाणा शराब की तस्करी हो रही है। तस्करों को अब हरियाणा की शराब के लिए हरियाणा की सीमा में जाना नहीं पड़ता है। दिल्ली के शराब माफिया से ही संपर्क कर वह छोटी-छोटी मात्रा में शराब की पेटी लाकर घर में छिपा लेते है और उक्त शराब को बंधे हुए ग्राहकों को बेचते है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसी ही शराब तस्करी की घटना का खुलासा किया है। जिसमें महिला तस्कर तो फरार हो गई। मगर घर में छिपाकर रखी गई शराब को टीम ने बरामद कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, मनोज शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत राहुल गार्डन बेहटा हाजीपुर, राधा विहार आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बेहटा हाजीपुर में एक महिला घर से ही शराब तस्करी कर रही है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। टीम के पहुंचने से पहले महिला तस्कर फरार हो गई। महिला के घर के पास बने खाली गोदाम में दबिश के दौरान छिपाकर रखे गए हरियाणा मार्का के 273 पौव्वे फ्रेस मोट्टा संतरा मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया। तस्कर महिला की पहचान राखी पत्नी स्व: अजय निवासी राहुल गार्डन बेहटा हाजीपुर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लोनी बोर्डर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।