कोरोना को मात नहीं दे पाए अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई -मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन, पूरा परिवार गमजदा

 उदय भूमि ब्यूरो

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की आक्रामकता में कमी नहीं आ पाई है। यह वैश्विक महामारी निरंतर जान लेने पर आमादा है। कोरोना की चपेट में आने से अब गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से असलम का इलाज चल रहा था। मुंबई में कोरोना का कहर बरकरार है। कोरोना से निपटने के सरकारी प्रयासों में अभी आशातीत सफलता नहीं मिल सकी है। दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान को कोरोना पॉजिटिव होने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वह आईसीयू में थे। उपचार के दरम्यान शुक्रवार की सुबह 80 वर्षीय असलम ने दम तोड़ दिया। उनके बड़े भाई ईशान खान (90) भी लीलावती अस्पताल में उपचाराधीन हैं। असलम के निधन की खबर से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। उधर, 97 वर्षीय दिलीप कुमार पूर्णत: स्वस्थ हैं। क्योंकि वह दोनों भाइयों से अलग रहते हैं। दिलीप के प्रशंसकों को उनकी ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वह पत्नी सायरा बानो की देख-रेख में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।

अब नीम के कैप्सूल का इंतजार

देश-दुनिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन का कारण बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ अब आयुर्वेद ने जंग का ऐलान किया है। कोरोना का समूल नाश करने को नीम के कैप्सूल पर शोध चल रहा है। यदि शोध सफल रहता है तो नीम के जरिए इस महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण कामयाबी मिल जाएगी। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के साथ मिलकर आयुर्वेद कंपनी निसर्ग बायोटेक नीम के कैप्सूल पर शोध कर रही है। नीम से तैयार इस कैप्सूल का मानव परीक्षण भी आरंभ हो चुका है। नीम कैप्सूल का परीक्षण 250 नागरिकों पर किया जाएगा। परीक्षण में यह देखा जाएगा कि नीम से कोरोना को समाप्त करने या रोकने में कितनी सहायता मिल रही है।