राहत का इंतजार : नववर्ष में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्य सभा में जानकारी दी

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन के लिए अभी करीब साढ़े 3 माह और इंतजार करना पड़ेगा। अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन मिलने की प्रबल संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्य सभा में यह जानकारी दी है। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है। इस समय प्रतिदिन 90 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारों की चिंता बढ़ी हुई है। कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार लंबा होता नजर आ रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मुद्दे पर कुछ राहतभरी खबर दी है। राज्य सभा में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें पिछले कुछ माह से कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। कोरोना की शुरुआत के समय जुलाई-अगस्त तक भारत में 300 मिलियन कोरोना केस होने का अनुमान लगाया गया था। इसके अलावा 5 से 6 मिलियन नागरिकों की कोरोना महामारी से मौत होने की संभावना भी जाहिर की गई थी। भारत ने इन सभी कयास को गलत साबित किया है। देश कोरोना से जंग जीत रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब रोजाना 11 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना टेस्ट के मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। भारत में 3 कंपनी कोरोना वैक्सीन को तैयार करने की कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की टीम कार्यरत है, उससे ऐसा संभव है कि अगले साल की शुरुआत में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। तब तक सभी को कोरोना के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।