श्रीनगर में 3 आतंकी ढेर, महिला की भी मौत

-सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, सर्च अभियान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए। इस दौरान एक महिला की भी मौत होने की खबर है। यह मुठभेड़ बुधवार की देर रात हुई है। मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के 2 जवान घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने का कोई मौका आतंकवादी नहीं छोड़ रहे हैं। सुरक्षा बलों की सख्ती के बावजूद कुछ आतंकी संगठन घाटी को अशांत रखने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जबाव मिल रहा है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाशी अभियान आरंभ किया था। उन्होंने बताया कि घिरने पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में महिला कौंसर रियाज की मौत हो गई। जबकि सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सर्च अभियान जारी है। उधर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के ज्यादातर प्रावधान समाप्त होने के बाद से घाटी में शांति बहाली कायम रखने में सफलता मिल चुकी है, मगर आतंकी संगठन इससे हताश हैं। पाकिस्तान में बैठे आकाओं की शह पर आतंकी समय-समय पर माहौल बिगाडऩे की कुचेष्टा करते रहते हैं। आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का रवैया भी बेहद सख्त है।