पूर्व महानगर अध्यक्ष सहित 12 नेता पार्टी से निलंबित, राष्ट्रीय लोकदल में मचा है रार

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने रालोद के 12 दिग्गजों को किया निलंबित। बीते दिनों नवयुग मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में नवागत जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के स्वागत समारोह एवं पत्रकार वार्ता के दौरान रालोद नेताओं में फोटो खिंचवाने को लेकर पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान और अमरजीत सिंह बिड्डी के बीच में जमकर गाली-गलौच हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि गोली मारने की धमकी दी गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को अनुशासन को सबक सिखाते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के 12 दिग्गजों को निलंबित कर दिया। रालोद में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बुधवार को नवयुग मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में नवागत जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के स्वागत समारोह एवं पत्रकार वार्ता के दौरान रालोद नेताओं में फोटो खिंचवाने को लेकर हुई पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान और अमरजीत सिंह बिड्डी के बीच में जमकर गाली-गलौच और गोली मारने की धमकी देने की घटना का वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से शिकायत की गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रालोद के 12 दिग्गजों को पार्टी से निलंबित कर दिया। रालोद नेताओं की अनुशासन हीनता के खिलाफ यह स त निर्णय लिया गया हैं। वैसे भी रालोद में यह इक्का-दुक्का चेहरे ही हर कार्यक्रम में आगे की आने की होड़ में रहते हैं। मगर इस बार स त कार्रवाई होने से यह सबक दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पे्रसवार्ता के दौरान मौजूद राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय सचिव तेजपाल सिंह,मनवीर सिंह समेत दर्जनभर से अधिक पूर्व व मौजूदा पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।दरअसल, बुधवार को पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह की मौजूदगी में रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का स्वागत समारोह के दौरान पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। इसी बीच पूर्व प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह बिड्डी और पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान समेत कुछ नेता फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक-दूजे को देख लेने और गोली मारने की धमकी दी गई। वहीं मौजूद पत्रकारों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता व नेता भी चल रहे हंगामे की वीडियो बनाते रहे। मामला तो कुछ देर में शांत हो गया, लेकिन कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नेताओं की अनुशासनहीनता को देखते हुए रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू,राष्ट्रीय सचिव तेजपाल सिंह,मनवीर सिंह, क्षेत्रीय महासचिव रणवीर दाहिया,अमरजीत सिंह बिड्डी,पूर्व महानगर अध्यक्ष रविद्र चौहान,ओडी त्यागी,अजयवीर सिंह एडवोकेट,भूपेंद्र डबास, सतेंद्र त्यागी, भूपेंद्र बोबी,लोकेश चौधरी आदि को निलंबित कर दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो अनुशासनहीनता को लेकर काफी नाराज थे। इसलिए नेताओं को सबक सिखाने के लिए यह कार्रवाई की गई।
—————————————-