बिहार को सौगात : 9 अरब की परियोजनाओं का उद्घाटन

-प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण सौगातें मिल गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में बहुप्रतीक्षित 3 पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने एलपीजी पाइप लाइन परियोजना के 1 खंड और 2 बॉटलिंग सयंत्रों का श्रीगणेश कर दिया। तीनों परियोजनाएं 9 अरब से ज्यादा की लागत की हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गैस पाइप लाइन परियोजना से बिहार में उर्वरक, बिजली और इस्पात क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीएनजी आधारित स्वच्छ यातायात प्रणाली का भी लाभ होगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर की दुर्गापुर-बांका पाइप लाइन खंड पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइप लाइन विस्तार परियोजना का हिस्सा है। दुर्गापुर-बांका खंड मौजूदा 679 किलोमीटर की पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइप लाइन का बांका में नई एलपीजी बॉटलिंग सयंत्र तक विस्तार है। यह पाइप लाइन पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार से गुजरती है। प्रधानमंत्री मोदी ने आईओसी के बांका के एलपीजी बॉटलिंग सयंत्र को भी देश को समर्पित किया। इस परियोजना से बिहार व झारखंड की रसोई गैस की डिमांड को पूरा करने में सहायता मिलेगी। इस बॉटलिंग सयंत्र का निर्माण 131.75 करोड़ रुपए के निवेश से किया गया है। पीएम मोदी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पूर्वी चंपारण जनपद के हरसिद्धि में 1,20,000 टन सालाना क्षमता के एलपीजी बॉटलिंग सयंत्र का भी उद्घाटन किया। इसका निर्माण 136.4 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे। उधर, राजनीतिक गलियारों में इन परियोजनाओं के उद्घाटन को बिहार में आसन्न विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं की सौगात राज्यवासियों को दी है।