सफाई कर्मचारियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का किया प्रयास

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभागार हॉल के बाहर कॉरिडोर में सफाई कर्मचारियों ने पेट्रोल अपने ऊपर डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मगर सीओ एवं पुलिस ने इन्हें बचा लिया।

गाजियाबाद। आखिर पीडि़तों को कैसे न्याय मिल पाएगा। शनिवार को जिले की तीनों तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज कराई गई। इनमें से मात्र 10 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। ऐसे में सवाल उठता है कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का कब निस्तारण होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार को मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ विक्रमादित्य मलिक की अध्यक्षता एवं एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा,एसडीएम शुभांगी शुक्ला, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,सीओ सुनील कुमार ङ्क्षसंह आदि की मौजूदगी में हुआ।

यह भी पढ़े: मद्रासी गैंग गुलेल से लगाते थे लग्जरी गाडिय़ों पर निशाना, शीशे तोड़कर चुराते थे किमती सामान

सीडीओ के समक्ष मोदी शुगर मिल पर गन्ना बकाया का भुगतान कराने की किसानों ने मांग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लोगों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण के लिए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से संबंधित विभाग के अधिकारी करें। इसको लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जिन विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इन शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराए ताकि पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सकें। मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें विभिन्न विभागों की दर्ज की गई। इनमें सिर्फ 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। सदर तहसील का नेहरूनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं एएसपी अभिजीत आर शंकर,तहसीलदार विनोद मिश्रा आदि की मौजूदगी में दिवस आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े: उधर सोमालिया में आतंकी हमला, इधर भारत को दहलाने की धमकी

इस दौरान कुल 22 शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई। इनमें से मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। वहीं, लोनी तहसील में एडीएम एलए श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता एवं एसडीएम संतोष कुमार राय,तहसीलदार,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना,सीओ रजनीश उपाध्याय आदि की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों ने कुल 28 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई। इनमें से मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।

लोनी में सफाई कर्मचारियों का पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास:
लोनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभागार हॉल के बाहर कॉरिडोर में सफाई कर्मचारियों ने पेट्रोल अपने ऊपर डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मगर सीओ एवं पुलिस ने इन्हें बचा लिया। इस मामले में सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने वाले नगर पालिका परिषद के संविदा सफाई कर्मचारी कंवरपाल पुत्र सुखबीर,राजीव पुत्र जगमेर,सुधीर पुत्र बारूमल, सचिन पुत्र हरिनिवास,सुदेशवीर पुत्र हरिसिंह आदि ने आग लगाने का प्रयास किया गया। इन्हें मौके पर दबोच लिया गया। इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं,लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना का कहना है कि लायन सफाई कंपनी के यह संविदा सफाई कर्मचारी है। इनमें राजीव पहीवॉल जो खुद दिल्ली नगर निगम के करावल नगर में तैनात सफाई कर्मचारी हैं। इसके साथ पालिका में वेतन दिए जाने की मांग को लेकर कुछ कर्मचारी ज्ञापन देने आए थे।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराई डेढ़ करोड़ की भूमि

कंपनी द्वारा पीफ,ईएस आईसी के कागज जमा न कराने के कारण वेतन में देरी हुई। जबकि पालिका को 18 अगस्त में कंपनी ने यह कागज उपलब्ध कराया गया। कंपनी को पारिश्रमिक बिल भुगतान 18 अगस्त को कर दिया गया। कंपनी के खाते में शनिवार को ड्रॉ हो गया। कंपनी द्वारा ही इन कर्मचारियों का भुगतान किया जाना है। नगर पालिका स्तर पर कुछ भी लंबित नहीं है। संविदा कर्मचारियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। जबकि नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन 11 अगस्त को कर दिया गया था। ऐसे में जानबूझकर अनुशासनहीनता करते हुए नगर पालिका की छवि को धूमिल करने के लिए यह कृत्य किया गया। इसकी जांच की जानी चाहिए।