मुंबई से मनाली लौटीं कंगना, विरोधियों पर साधा निशाना

-ट्वीट कर लिखा, रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारी मन और कुछ कड़वी यादों के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से लौट गईं। वह कुछ दिन अब मनाली में रहेंगी। मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपनी उदासी और नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की। अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच तीखी जुबानी जंग चर्चाओं में है। बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के बाद विवाद और गहरा गया। गृह मंत्रालय द्वारा कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई। कुछ दिन पहले वह हिमाचल प्रदेश से मुंबई आ गई थीं। वह सोमवार को एकाएक मुंबई से मनाली लौट गईं। जाने से पहले कंगना ने अपनी आप-बीती का इजहार ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भारी मन से मुंबई छोडऩे के कारण, जिस तरह से मैं इन दिनों निरंतर आतंकित थी और मेरे वर्क स्पेस को तोडऩे के बाद मेरे घर को तोडऩे की कोशिश में निरंतर बयानबाजी से हमले और गालियां पड़ीं, मेरे चारों तरफ घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना चाहिए कि पीओके कहना धमाकेदार रहा। एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा कि जब रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे हैं, घडिय़ाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर, उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!! बता दें कि कंगना रनौत ने रविवार की शाम महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उन्होंने गवर्नर के सामने अपना पक्ष रखा। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा मुझे इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है। बॉलीवुड के कुछ स्टार्स और ड्रग्स माफिया के कारनामों की पोल खोलने के बाद से कंगना फिल्म इंडस्ट्री और महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग कनेक्शन तक की जांच कराने की घोषणा कर दी है।