शहर की बदहाल सड़कों को संवारने में जुटा नगर निगम

शहर में करीब 121 किलोमीटर में सड़कों को निगम करेगा गड्ढ़ामुक्त
सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के लिए खर्च होंगे 4.50 करोड़ रुपए

गाजियाबाद। शहर में बारिश के बाद शहर की सड़कों पर हुए गहरे गड्ढे और सालों से मरम्मत की राह देख रही बदहाल सड़कों को संवारने की नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। नगर निगम साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से गड्ढों को भरेगा और जर्जर सड़कों पर पैच वर्क का कार्य करेगा। गड्ढेदार सड़कों से परेशान शहरवासियों को सड़कें बनने से राहत मिलेगी। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सुस्त पड़ी निगम की योजनाओं में धरातल पर उतारने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर निगम के निर्माण विभाग ने सड़कों के गड्ढ़े भरने के लिए पॉट हॉल मशीन से सड़कों के गड्ढ़े भरने शुरू कर दिए है।

वहीं, शहर में करीब 121 किलोमीटर में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा 4.50 करोड़ रुपए के टेंडर छोड़े गए है। टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने के बाद ठेकेदार से सड़कों के पैच वर्क का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पॉट हॉल मशीन से करीब 3 किलोमीटर में सड़कों के छोटे-छोटे गड्ढ़े को तारकोल और मिक्स बजरी डालकर उन्हें भरा गया। उन्होंने बताया कि मशीन से सड़कों के गड्ढ़े भरने के लिए पैच वर्क का कार्य किया गया। करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में मशीन से सड़कों के गड्ढे भरते हुए पैच वर्क का कार्य कराया गया।

इनमें मशीन से शास्त्रीनगर चौराहा, डायमंड फ्लाईओवर से सागर धर्मकांटे के सामने, जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने एवं दूसरी रोड साइड आदि क्षेत्र में छोटे-छोटे सड़कों पर बने गड्ढ़े को भरकर पैच वर्क कराया गया। निगम चीफ इंजीनियर ने बताया कि शहर में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के लिए करीब 121 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के पैच वर्क का कार्य किया जाएगा। पेचवर्क में गुणवत्ता का ध्यान जरूर रखा जाएगा। ऐसा न हो कि बनने के कुछ माह बाद ही सड़क टूट जाए। जांच में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के लिए निगम का करीब 4.50 करोड़ रुपए खर्च होगा। सड़कों पर पैच वर्क का कार्य कराने के लिए इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने के बाद ठेकेदारों से सड़कों के पैच वर्क का कार्य जल्द शुरू कराकर पूरा कराया जाएगा।