बीरभूम पहुंचे अमित शाह, रविंद्रनाथ टैगोर को नमन

गृह मंत्री का पश्चिम बंगाल दौरे का दूसरा दिन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम का रूख किया। इस दरम्यान उन्होंने शांति निकेतन जाकर गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। टैगोर का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुआ था। वहां के नागरिकों पर गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व की छाप देखने को मिलती है। शाह ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शिरकत की। विश्व भारती विवि के संगीत भवन में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें काफी सराहा गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह आज लोक गायक बासुदेव दास के घर में भोजन करेंगे। इसके बाद वह रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। बता दें कि गृह मंत्री शाह पश्चिम बंगाल के 2 दिन के दौरे पर शनिवार को पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी। शाह ने क्रांतिकारी खुदीराम बोस के परिवार से मुलाकात करने के अलावा महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में किसान सनातन सिंह के घर में भोजन किया था। दोपहर में रैली को संबोधित कर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि विधान सभा चुनाव आते-आते ममता बनर्जी टीएमसी में अकेली रह जाएंगी। शाह ने आरोप मढ़ा था कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों का आतंक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधान सभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आएगी। गृह मंत्री के पश्चिम बंगाल दौरे के दरम्यान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष आदि भी साथ हैं। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इस राज्य में अपनी सियासी भूमि को मजबूत करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। अमित शाह से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।