रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहोश कर करता था सामानों की चोरी, जीआरपी ने दबोचा

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से दोस्ती कर उसके साथ बैठकर खाने की चीजों में नशे की चीज मिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर चोर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है।
जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया गुरुवार को दरोगा राजवीर सिंह की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 5/6 अलीगढ़ साइड बने फ्लाई ओवर के नीचे बने पिलर के पास से फरमान उर्फ नागा पुत्र छोटे कुरैशी निवासी मुख्तार होटल वाली गली कैला भट्टा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 एमजी एल्प्राजोलम की 85 टेबलेट बरामद किया गया।

पकड़ा गया आरोपी पहले रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से दोस्ती करता था और फिर उन्हीं के साथ ट्रेन में सवार होकर बैठ जाता था। अपनी बातों में फंसाकर खाने-पीने की चीज में नशे की गोली मिलाकर दे देता था। यात्री के बेहोश हो जाने के बाद उसका मोबाइल, ज्वेलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाता था। ट्रेन में यात्री के साथ मेलजोल देख अन्य यात्री भी शक नहीं करते थे। जिसका वह फायदा उठा लेता था। आरोपी के खिलाफ विजय नगर, जीआरपी, घंटाघर कोतवाली में 11 मुकदमें दर्ज है, जो कि पूर्व में भी जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी के साथ और कितने लोग है, उसकी भी पूछताछ की जा रही है।