ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव का बजा बिगुल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव का बिगुल बजते ही एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने जोड़ तोड़ में लग गए है।
एंप्लाइज एसोसिएशन कार्यकारिणी का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने यमुना अथॉरिटी के डीजीएम एके सिंह को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। डीजीएम एके सिंह ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ को पत्र भेजकर प्राधिकरण स्तर पर किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने समेत अथॉरिटी के एंप्लाइज एसोसिएशन का बायलॉज और उसके नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे निर्वाचन प्रक्रिया नियमानुसार शुरू की जा सकें।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव पिछले करीब 8 साल से नहीं हुए है। गजेंद्र चौधरी समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी बगैर चुनाव के ही 8 सालों से एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत पदाधिकारी पर काबिज है।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारी सोनू भडाना ने एंप्लाइज एसोसिएशन का चुनाव कराने की मांग उठाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को पत्र भेजा था। डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से इस मामले में संज्ञान लेते हुए 6 जनवरी 2023 को पत्र भेजकर यमुना अथॉरिटी में डीजीएम पद पर तैनात एके सिंह को एंप्लाइज एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाए जाने का पत्र भेजा गया।

निर्वाचन अधिकारी बनाए गए यमुना अथॉरिटी के डीजीएम एके सिंह ने चुनाव कराने के लिए एसीईओ को पत्र भेजा है। निर्वाचन अधिकारी की ओर से पत्र भेजे जाने के बाद से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एंप्लाइज एसोसिएशन का चुनाव कराने को लेकर तैयारी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी एक्टिव होना शुरु हो गई है। हालांकि इस बार सोनू भड़ाना ग्रुप भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। अथॉरिटी में हुए नियुक्ति फर्जीवाड़े में भी गजेंद्र चौधरी पर अपने बेटा, बहू, भतीजे और रिश्तेदारों समेत 10 लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी लगवाने के आरोप लगे है। फर्जी नियुक्तियों की जांच की आंच शासन तक पहुंची तो शासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए अनु-सचिव ने जांच के आदेश दिए है। ऐसे में कर्मचारियों के बीच चुनाव करवाए जाने को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।