ब्राह्मण समाज के उत्थान की मुहिम से जुड़ेंगे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र से दूसरी बार मुलाकात

कानपुर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने मंगलवार को फिर मशहूर हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी से मुलाकात की। पिछले कुछ दिनों के अंतराल में तरुण और अन्नू के बीच दूसरी बार मुलाकात हुई है। इस दौरान ब्राह्मण समाज के उत्थान के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। हास्य अभिनेता ने ब्राह्मणों के हित में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र को अन्नू अवस्थी ने विशेष तौर पर अपने कानपुर आवास पर आमंत्रित किया था। इसके मद्देनजर तरुण मिश्र उनके आवास पर पहुंचे थे। जहां अवस्थी, उनकी पत्नी और बेटी ने मिश्र का स्वागत किया।

इस बीच तरुण मिश्र और अन्नू अवस्थी के मध्य ब्राह्मण समाज के उत्थान से जुड़े विषय पर विस्तार से बातचीत हुई। अवस्थी ने कहा कि वह संगठन की इस मुहिम का समर्थन करते हैं। भविष्य में जो भी सहयोग उनसे होगा, वह करने को तैयार रहेंगे। अन्नू अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के हित के लिए वह अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगे। बता दें कि हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे के चर्चित धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं, हमारी गुडिय़ा सब पे भारी एवं और भाई क्या चल रहा है जैसे हास्य टीवी सीरियल के साथ जरिए उन्होंने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है। कभी घर-घर दवाएं बेचने वाले अन्नू कानपुर में काकादेव के रानीगंज मुहल्ले में सपरिवार रहते हैं। उनके दो सौ से अधिक ऑडियो एलबम देश-विदेश में धूम मचा चुके हैं।

वह मूल रूप से उन्नाव के सुमेरपुर गांव के रहने वाले हैं। बचपन से उनका सफर काफी परेशानी भरा रहा। अन्नू के पिता सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट की नौकरी करते थे। वो उन्नाव से आकर कानपुर के देवनगर में रहने लगे थे। अन्नू अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बचपन से मस्तमौला अन्नू अवस्थी का मन पढ़ाई में नहीं लगता था। वह अब तक दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, कानपुर सहित यूपी के सभी बड़े शहरों में अपने शो कर चुके हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक उनके हास्य से नहीं बच पाते। सबसे ज्यादा महिलाएं उनकी प्रशंसक हैं। गजब के अभिनय और मृदुल व्यवहार के कारण वह हर किसी को अपना प्रशंसक बना लेते हैं।