माता रानी करें कोरोना से विश्व की रक्षा: अमरीश कठेरिया

कलाकार वेलफेयर सोसायटी ने मनाया प्रार्थना महोत्सव

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। कलाकार वेलफेयर सोसायटी के आवाहन पर कलाकारों के उत्तम, स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति के सुदृढ होने तथा कलाकार उत्थान हेतु प्रार्थना महोत्सव मनाया गया। जिसमें सरकार द्वारा लागू सभी गाइडलाइन का पालन किया गया। इस भक्ति महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों के कलाकारों ने उपस्थित होकर कोरोना संक्रमण महामारी से भारत देश तथा विश्व की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि पिछले आठ माह से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूर्णतया रोक लगी थी, जो कि अब इन कार्यक्रमों का पुन: शुभारंभ करने के लिए सोसायटी के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। नवरात्री के आगमन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि प्रार्थना महोत्सव में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रुद्रपुर मुरादाबाद, रामपुर, कासगंज, काशीपुर, चंदोसी, अमरोहा, हापुड, गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, आगरा, अलीगढ, सहारनपुर, मेरठ, पूरनपुर मैलानी, पलिया, लखीमपुर, सीतापुर से आए सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, कलाकार तथा अध्यक्ष और संरक्षक मंडल का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश टीम से अंकुर सक्सेना, डॉ जितेन्द्र मिश्रा सत्यम सक्सेना, प्रतोश शर्मा विनायक राजन, मंजीत खन्ना, विजय चन्द्रकेतु, पिंकू, प्रेम नारायण, किशोर कुमार व उनकी पूरी टीम,सोनू सक्सेना की पूरी टीम,प्रिया पुजारिन,और भावना मिश्रा की पूरी टीम,साजन, दिनेश की टीम के साथ,ज्ञानचंद शर्मा नरेंद सायक,विरजेश, इंद्रजीत सिह, जयप्रकाश, डॉली, किशन गौड, गोपाल, निर्मल, नरेंद्र राघव, शर्वेस कुमार, अमन कुमार, सुरजीत उपस्थित रहे।