उर्स में सोनिया गांधी की चादर हुई पेश

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। आला हजरत दरगाह पर सियासी व गैर सियासी चादरों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की चादर पेश की गई। सोनिया की का पैगाम पत्र के माध्यम से जो दरगाह सरपरस्त हजऱत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) के नाम था, उसे दिल्ली से कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल शमीम अल्वी के अगुवाई में पहुँचा। पत्र में उर्स की मुबारकबाद हजऱत सुब्हानी मियां को दी गयी। साथ मे चादर भेजी। उर्स ए रजबी दरगाह आला हजऱत पर पेश होने वाली अकीदत की चादर कांग्रेस अल्पसख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रभारी राजस्थान शमीम अहमद, एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी हंजला उसमनी, हफीज उर रहमान, जोनल कोऑर्डिनेटर अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस के साचिव चौधरी असलम मियां लेकर बरेली पहुंच कर सीधे दरगाह आला हजऱत के सज्जादा नशीन अहसन रजा खान साहेब के बहनोई हजऱत आसिफ रजा खान साहेब से मुलाकात कर सोनिया जी का सन्देश पत्र पड़कर सुनाया और देश की एकता अखंडता को मजबूत करने तथा कोरोना जैसी महामारी बीमारी से देश को निजात दिलाने की दुआ करने की गुजारिश की तथा सोनिया जी अपने पत्र में दरगाह से अपने पुश्तैनी रिश्तों का भी जि़क्र किया सज्जादा नशीन से आर्शीवाद लेकर दरगाह की ओर से मोहसिन रजा, नासिर कुर्रेशी, अजमल खान ने चादर पोशी की रस्म अदा कराई। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, शहर अध्यक्ष अजय शुक्ला, पूर्व जि़ला अध्यक्षरामदेव पांडेय,नवाब मुजाहिद हसन खान, सलीम अख्तर, अवनीश बख़्शी टोनू, फैसल उद्दीन खान, जुनैद हुसैन, नीतू मेहरोत्रा, डॉ मेहंदी हसन, अब्दुल अल्वी मौजूद रहे।