अहले सुन्नत के साथ मुल्क की तरक्की का करें काम: सुब्हानी मियां

आधे पेट खाये लेकिन अपने बच्चों को तालीम ज़रूर दिलाए: अहसन मियां

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। 102 वे उर्स-ए-रज़वी के मौके पर दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान मियां साहब ने दुनिया भर के सभी अकीदतमंदों को अपना पैगाम जारी करते हुए कहा कि इमाम अहमद रज़ा खान फ़ाजि़ले बरेलवी ने अपनी पूरी जि़ंदगी इस्लाम और सुन्नियत को फरोग देने में गुज़ार दी। आपने मज़हब व मिल्लत की ऐसी बेमिसाल खिदमत को अंजाम दिया कि आज बरेली का नाम पूरी दुनिया में रौशन है। आला हजरत की तालीमात और हिदायत हमारे लिए सीधा रास्ता है। आपका पैगाम मोहब्बत है इसी पर हम सब को कायम रहना है। हम सब अहद करे कि आला हजऱत के मिशन पर कायम रहते हुए शरीअत ए इस्लामिया और अहले सुन्नत के साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए काम करेगें। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने उर्स के मुबारक मौके पर अपना पैगाम आम करते हुए कहा कि आला हजऱत ने अपनी पूरी जि़ंदगी इल्म की शमा रौशन की। आला हजरत के मिशन पर चलते हुए हम लोग आधा पेट खाये लेकिन अपने बच्चों को तालीम (शिक्षा) जरूर दिलाये। आला हजरत के मिशन पर मजबूती से कायम रहते हुए आला हजरत ने हमे जो अपनी किताबों के जरिये जो दर्स दी उस पर मज़बूती से कायम रहे। किताबें भी ऐसी की इल्म से भरी हुई और एक विषय के पीछे इश्के रिसालत की मोहब्बत नजऱ आती है।