सहारनपुर को कूड़ा मुक्त और खूबसूरत बनाने के लिए रणनीति तैयार

नगरायुक्त का स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर फोकस, नंबर वन आने के लिए दिए टिप्स

सहारनपुर। सहारनपुर को साफ-सुथरा और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम प्रयास तेज कर दिए हैं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सहारनपुर को कूड़ा मुक्त रखने को युद्धस्तर पर कार्य करने पर जोर दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को नंबर वन पर लाने के लिए यह कयावद चल रही है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल प्रभारी वैभव पांडेय ने भी स्वच्छता में सुधार लाने को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की गई है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन
पिछले साल कूड़ा कलेक्शन में पिछड़ने के कारण सहारनपुर की रैंकिंग में गिरावट आई थी। ऐसे में पिछली गलती को सुधारने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा है कि सभी सफाई निरीक्षक और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे एनजीओ सहारनपुर को कूड़ा मुक्त करने के लिए युद्ध की तरह काम करें। मार्च तक सभी कूड़ाघर समाप्त करें
उन्होंने पांवधोई किनारे के कूड़ाघरों के अलावा शहर के सभी कूड़ाघरों को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। नगरायुक्त सिंह ने अपना संकल्प दोहरा कर कहा कि मार्च तक शहर से सभी कूड़ाघरों को समाप्त किया जाना है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लखनऊ से आए स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल प्रभारी वैभव पांडेय, सफाई निरीक्षकों व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर तथा एनजीओ वालंटियर्स के साथ सहारनपुर को नंबर वन पर लाने पर गंभीर विचार मंथन किया। नगरायुक्त ने आईटीसी सुनहरा कल तथा एनजीओ को अपने वालंटियर्स की संख्या बढ़ाने और शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया।

गंदगी फैलाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना
उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में मार्च के बाद कोई कूड़ाघर दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके अलावा सफाई निरीक्षकों को साफ निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रुप से उन व्यक्तियों के चालान करें जो सड़कों व नाले-नालियों में कूड़ा डाल रहे है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुनाल जैन को ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए नए सिरे से जिम्मेदारियां बांटने के निर्देश दिए। सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि कुछ निजी सफाई कर्मचारी कूड़ाघरों से कूड़ा हटने के बाद कूड़ाघरों पर लाकर कूड़ा डाल रहे है। इस पर नगरायुक्त ने उन सफाई कर्मचारियों को नगर निगम की व्यवस्था में समाहित करने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने कहा कि यदि कोई उसके बाद भी कूड़ा डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने शहर के नागरिकों और दुकानदारों से पुन: अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों में डस्टबिन रखें।

एसबीएम के मंडल प्रभारी ने भी प्रोत्साहित किया
अन्यथा कूड़ा फैलाने पर उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। लखनऊ से आए स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल प्रभारी वैभव पांडेय ने पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर के पिछड़ने के कारण गिनवाए। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में पिछड़ने के कारण सहारनपुर की रैंकिंग गिरी है। उन्होंने स्वच्छता सोंग विभिन्न गाड़ियों तथा स्क्रीन पर चलवाने, सफाई सुरक्षा मित्र घटक पर पूरा ध्यान देने तथा कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था के साथ उसके निस्तारण में पूरी तैयारी करने का सुझाव दिया। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, निकाय डीपीएम जसलीन कौर, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल, अमित तोमर के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश, उमंग के मयंक पांडेय आदि शामिल रहे।