योगी सरकार का वाहन स्वामियों को तोहफा, यूपी से एनसीआर में जाने पर अब रोड टैक्स नहीं

लखनऊ। श्रावण शिवरात्रि पर योगी सरकार ने वाहन स्वामियों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जाने पर वाहन स्वामियों को अब रोड टैक्स से निजात मिल गई है। उन्हें भविष्य में टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यानी बगैर टैक्स दिए वह सफर कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इससे एनसीआर में निवासरत यूपी के कई लाख नागरिकों को राहत मिलेगी। लखनऊ में मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए, जिनमें रोड टैक्स से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल था। दरअसल परिवहन विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के बीच रोड टैक्स को लेकर करार किया था। इसके तहत वाहन स्वामियों से रोड टैक्स की वसूली होती थी। अब यूपी से एनसीआर में जाने पर वाहनों पर टैक्स नहीं लगेगा। इनमें वैन, कैब व एम्बुलेंस इत्यादि वाहन शामिल होंगे। चारों राज्यों ने आपस में टैक्स माफ करने का समझौता किया है। इससे नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकेगी। इस फैसले से यूपी सरकार पर 12 करोड़ रुपये व्ययभार बढ़ेगा।

कैबिनेट बैठक के उपरांत यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोड टैक्स माफ होने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश से वाहन चालक बगैर रोड टैक्स चुकाए एनसीआर में जा सकेंगे। उधर, श्रावण शिवरात्रि पर इस फैसले को वाहन स्वामियों के लिए गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है।