विकास खंड धौलाना की 36 ग्राम पंचायतों के 113 वार्डों में हुआ नांमाकन, सभी निर्विरोध निर्वाचित

– सात गांवो में कोरम पूरा न होने पर शपथ से वंचित रहे थे प्रधान

अनिल तोमर, उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर आगामी 12 जून को होने वाले चुनावों के लिए 6 जून को कुल 113 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विकास खंड धौलाना की 55 ग्राम पंचायतों में से 36 में 113 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 12 जून को चुनाव होना था। जबकि 5 वारडो मे निर्वाचित हुए ग्राम पंचायत सदस्यो की आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हो गए थे। खंड विकास अधिकारी निशांत पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के नेतृत्व में चुनाव की प्रक्रिया की गई। निशांत पांडे ने बताया कि धौलाना में वार्ड नंबर 4, दौलतपुर ढीकरी में वार्ड नंबर 3,8,11,ककराना वार्ड नंबर 5,13,15, निधावली में वार्ड नंबर 10, बासतपुर में वार्ड नंबर 6,8,11,13, सोलाना में वार्ड नंबर 7,लालपुर वार्ड नंबर11,13,15,छिजारसी में वार्ड नंबर 11, लाखन में वार्ड नंबर 9,12, मिसौरी खेड़ा में 5,7,8, दहपा कंदौली में 2,13, आजमपुर में 3 नंबर, हिम्मतनगर 4,7,10, करणपुर जट्ट 3, 8, शाहपुर फगौता 13,14,15, करीमपुर भाई पुर एक 1,2,6,11, बझैडा खुर्द 1,8, शेखपुर खिचरा 3,8,10,14, पिपलैडा वार्ड नंबर 1, जादोपुर 7,8,10,समाना 2, सुखदेवपुर में वार्ड नंबर 1,2,4,5,6,7,8,9,10,11, कमरुद्दीन नगर में 1,4,6,8,10,11, नंगला काशी में 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11 डोमा टीकरी में 4,7,9,1011, कपूरपुर 1,3, बझैडा कला वार्ड नंबर 7, इकलैंडी में 6,8,9,10,11,14,15,पारपा में 6 नंबर,भूडिया में 7 नंबर,भावा में 3,7,10,11, पिलखुआ देहात में 3,4,5,11, मीरापुर में 9, पीपला बंदपुर 2,4,9, परतापुर 9 एवं खैरपुर खैराबाद में वार्ड नंबर 1,4,12 पर रिक्त पदों पर 12 जून को चुनाव होना था। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि 6 जून शाम 5 बजे तक नामांकन एवं जांच ,7 जून 3 बजे तक नाम वापसी, 5 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने थे। 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना होनी थी। 6 जून शाम पांच बजे तक 113 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। सात जून को सभी प्रतयाशियो के नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
इन गांवों में नहीं ली गई शपथ
ब्लॉक के सुखदेवपुर, कमरुद्दीन नगर, इकलैंडी, भावा,करीमपुर भाईपुर मिलक, नंगला काशी, डोमाटीकरी ग्राम पंचायत में कोरम पूरा न होने पर निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सके थे।
चुनाव तो लडा मगर ,बीमारी में गई जान
ब्लाक की पांच ग्राम पंचायत ऐसी है जहां ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी चुनावी जंग तो जीत गए मगर कोरोना के संक्रमण के चलते जिंदगी की जंग हार गए।ग्राम पंचायत कृपा नगर उर्फ बीघेपुर में वार्ड नंबर 10 से निर्विरोध निर्वाचित हुए 55 वर्षीय किशोरी जाटव पुत्र रायदल की एक मई को कोराना की बीमारी के चलते अस्पताल में मृत्यु हो गई। अब उनके पुत्र राकेश ने इस वार्ड से चुनाव लडने के लिए नामांकन पत्र खऱीदा था। ग्राम पंचायत हसनपुर लोढ़ा के वार्ड नंबर 7 के 32 वर्षीय योगेश चौधरी पुत्र महिपाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए मगर तीन मई को हापुड़ के एक अस्पताल में कोरोना कोविड का संक्रमण उन्हें लील गया। ग्राम पंचायत निधावली में वार्ड नंबर 11 से निर्विरोध निर्वाचित हुई उर्मिला की चार मई को कथित बीमारी कोरोना के चलते मौत हो गई थी। ग्राम पंचायत शेखपुर खिचरा में वार्ड नंबर 15 में निर्विरोध निर्वाचित मेहनाज पत्नी नफीस अहमद भी कोरोना कोविड की चपेट में आने पर अकाल मौत का ग्रास बन गयी थी।