तानाशाह किम कोमा में, बहन ने संभाली नॉर्थ कोरिया की कमान, दक्षिण कोरिया के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के दावे से सनसनी

सियोल। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन फिर सुर्खियों में हैं। इस बार खबर किम के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने की सामने आई है। दावा है कि किम के कोमा में होने के कारण देश की कमान उनकी बहन किम यो जोंग ने संभाल ली है। यह पहला मौका नहीं है जब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को लेकर कोई चौकाने वाली जानकारी मिली है। इसके पहले भी उनके संबंध में चौकाने वाली खबरें मिलती रही हैं। दक्षिण कोरिया के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी चांग सोंग मिन का दावा है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन उन कोमा में चले गए हैं। चांग सोंग मिन देश के पूर्व राष्ट्रपति किम देई जुंग के विशेष सहायक रह चुके हैं। मिन ने दावा किया है कि किम जोंग गंभीर रूप से बीमार हैं। साउथ कोरियाई मीडिया से बातचीत के दरम्यान मिन ने कहा कि इस समय किम जोंग उन कोमा में हैं, मगर अब तक जिंदा हैं। ऐसे में नॉर्थ कोरिया की कमान किम की छोटी बहन किम यो जोंग ने संभाल रखी है। जोंग पहले भी नॉर्थ कोरिया में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुकी हैं। वह पूर्व में भी सरकार संचालन में मदद करती आई हैं। पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मिन ने बताया कि किम ने अब तक बहन जोंग को पूर्णत: सत्ता नहीं सौंपी है। इस समय उन्हें यह दायित्व इसलिए सौंपा गया है ताकि नेतृत्व का संकट अधिक वक्त न चले। 33 साल की जोंग पहले से नॉर्थ कोरिया की सरकार में दूसरे नंबर पर हैं। वैसे किम ने कभी सार्वजनिक तौर पर जोंग को उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया। उधर, तानाशाह किम जोंग उन हाल ही में तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने देश में कुत्ता पालन पर रोक लगा दी थी। उन्होंने आदेश दिया था कि सभी कुत्तों को जान से मार दिया जाए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी किम जोंग उन के वैचारिक मतभेद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाए रहे हैं।