डिप्टी स्पीकर पर लोटा फेंका, बाल खींचे, नेताओं ने थप्पड़ तक बरसाए

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पंजाब विधान सभा में शनिवार को जमकर बवाल मचा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कुछ नेताओं ने खूब हुड़दंग मचाया। एसेंबली में सेशन की शुरुआत होने के बाद पीटीआई नेता जबरन वेल में आ धमके। आरोप है कि इन नेताओं ने डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी से मारपीट कर दी। डिप्टी स्पीकर पर जमकर थप्पड़ बरसाए गए। इसके चलते वहां काफी हंगामा मचा। आरोप है कि पीटीआई नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर लोटा तक फेंक कर मारा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर के बाल तक नोंच दिए गए।

इस घटनाक्रम के बाद पंजाब प्रांत में सियायत गरमा गई है। दरअसल लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नए मुख्यमंत्री का चयन होना है। इसके मद्देनजर शनिवार को विशेष सत्र बुलाया गया था। पाकिस्तान के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमजा शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। इस सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी कर रहे थे। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और अन्य दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। जबकि, पीएमएल (क्यू) और पीटीआई पार्टी इलाही को समर्थन दे रही है।

सत्र की शुरुआत के साथ सदन में पहले से तैयारी कर बैठे पीटीआई नेताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए पीटीआई छोड़कर विपक्षी खेमे में गए नेताओं पर हमला बोलकर पीटीआई नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब डिप्टी स्पीकर ने पीटीआई नेताओं को ऐसा करने से रोका तो वह डिप्टी स्पीकर मजरी पर लोटा फेंकने लगे। यही नहीं वेल पर जाकर डिप्टी स्पीकर की पिटाई कर दी गई। उनके बाल तक खींचे गए। इसके चलते विधान सभा परिसर में जमकर हंगामा मचा।