शराब तस्करों को पकडऩे के लिए सड़कों पर उतरी आबकारी विभाग की टीम

-तस्करों को आबकारी विभाग की कार्रवाई से लगता है डर
-हाईवे, चेक पोस्ट, रेस्टोरेंट, बार एवं शराब की दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की छापेमारी एवं चेकिंग सिर्फ त्योहारी सीजन या फिर चुनाव तक ही सीमित नहीं है। मिशन अवैध शराब का खात्मा की तर्ज पर जनपद में आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। मिशन अवैध शराब का खात्मा, यानि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है। जिले में अवैध तरीके से शराब का निर्माण होने के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी करना आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की गाजियाबाद के अलावा बाहरी राज्यों में भी खासी डिमांड रहती है। यहीं कारण है कि आबकारी विभाग को त्योहारी सीजन और चुनाव के अलावा अन्य दिनों में भी चौकन्ना रहना पड़ता है।

शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने के लिए आबकारी विभाग की टीम रोज नए-नए कदम उठाती नजर आती है। जिसका असर यह है कि गाजियाबाद में बड़े शराब माफिया अब अवैध शराब का कारोबार करने से डरते है। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग पूरी ताकत के साथ अभियान चला रहा है। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, लोनी बॉर्डर व वजीराबाद बॉर्डर के अलावा दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए आबकारी विभाग की कई टीमें दिन-रात सक्रिय रहती हैं।

ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना व दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षकों की टीम तीन शिफ्ट में लगातार वाहनों की चेकिंग करती है। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट पर पकड़े जाने वाले ज्यादातर वाहन बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करते है। दरअसल शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नई-नई रणनीति बनाकर काम कराया जाता है। फलस्वरूप तस्करों को गाजियाबाद में पांव जमाने का मौका नहीं मिल रहा है। तस्करों को पुराने ठिकाने बदलने पड़ रहे हैं। नए ठिकानों पर भी वह खुद को जब तक सुरक्षित महसूस करते हैं तब तक विभाग की तरफ से कार्यवाही कर दी जाती है।

शराब तस्करों की सोच से दस कदम आगे है आबकारी विभाग की टीम
आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, राकेश त्रिपाठी अनुज वर्मा और अभय दीप सिंह की टीम अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने में पूरी तरह से मशगुल है। जिले के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की कार्रवाई करने का अंदाज ही सबसे अलग है। शराब तस्करों की सोच से दस कदम आगे बढ़ कर उनकी प्लानिंग को ध्वस्त करने का काम करती है। क्योंकि अगर शराब तस्करों को पकडऩा है तो उन्हें उनकी सोच से दस कदम आगे बढ़कर पकड़ा जा सकता है। जिसमें आबकारी निरीक्षकों की टीम पूरी तरह से सफल होती नजर आ रही है।

बार, रेस्टोरेंट व शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
आबकारी विभाग की टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकानों का प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही व मनमानी मिला तो कार्रवाई होना तय है।

बैंक्वेट हॉल एंव डीडब्ल्यू. क्लब दुबई मॉल, तासा किचन एंड बार, डब्ल्यू द वाक रेस्टोरेंट, द ग्रैंड आइरिश, यूके रेडियंस, टूनाइट आरडीसी, पालोमिनो द पार्टी प्लेस, पर्ल ग्रैंड बैंक्वैट, स्टार होटल, हैबिटेट सेंटर पर चेकिंग की गई। रेस्टोरेंट के संचालकों को आबकारी विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑकेजनल बार लाइसेंस के बारे में जानकारी भी दी गयी। बिना लाइसेंस शराब परोसने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रियों, बंद पड़े गोदाम, मिथाइल यूनिट, कबाड़ के गोदामों, झुग्गी-झोपड़ी एवं अन्य संदिग्ध स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया। वहीं फुटकर दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गये।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।