दंबगों से परेशान परिवार ने अपने ऊपर छिड़का केरोसिन

-एसएसपी आफिस पर आत्मदाह का प्रयास, कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब दंबगों से परेशान पीडि़त परिवार ने एसएसपी आफिस पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। परिवार को आत्मदाह करते हुए पुलिस विभाग में एकाएक हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने परिवार को आत्मदाह करने से रोका, तब अपने कार्यालय में फरयादियों की फरियाद सुन रहे एसएसपी पवन कुमार भी मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार की आपबीती को सुना। मौके पर कविनगर थाना प्रभारी एवं सेक्टर-9 चौकी प्रभारी को बुलाकर मामले की निष्पक्ष जांच कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के आश्वासन के बाद पीडि़त परिवार कविनगर थाने पहुंचा। सोमवार सुबह अपने कार्यालय में एसएसपी पवन कुमार लोगों की समस्या सुन रहें थे। तभी एसएसपी आफिस पर राजेश चौधरी अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ पहुंचा और एकाएक साथ में लाए केरोसिन को अपने ऊपर डालने लगा। तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने परिवार से बोतल छीनकर एसएसपी को मामले की सूचना दी। अपनी व अपने परिवार की जान बचाने एवं दबंगों व पुलिस के उत्पीडऩ से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाते हुए पीडि़त राजेश चौधरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी आशा चौधरी, दो बेटे व एक बेटी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रह रहा था। कुछ वर्ष पूर्व तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद दबंग देवेंद्र, लोकेंद्र व सतीश आदि ने उसे व उसके परिवार के साथ आये दिन मारपीट करने लगा। जब इसका विरोध करते तो जान से मारने की धमकी देता और पुलिस की मिलीभगत से उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करवा देता। जब पुलिस से मामले की शिकायत की गई तो पुलिस ने उल्टा आरोपी का साथ दिया। शिकायत देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो आज परेशान होकर परिवार के साथ आत्मदाह करने की सोची। एसएसपी पवन कुमार ने कविनगर थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश मिश्रा एवं सैक्टर नौ चौकी प्रभारी तरूणा सिंह को उक्त मामले की गहन जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए गये है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।