सीएम का सख्त संदेश, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर दोबारा लगे तो अफसरों की खैर नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। सूबे में अराजक तत्वों से निपटने और लाउडस्पीकर के मुद्दे पर सीएम योगी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ है कि प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर किसी सूरत में दोबारा नहीं लगने चाहिए। आदेश का पालन न होने पर संबंधित अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हटाए गए लाउडस्पीकरण पुन: न लग पाएं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है।

प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से करीब एक लाख लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। यह लाउडस्पीकर बगैर अनुमति के लगाए गए थे। जनपद झांसी तथा ललितपुर के 2 दिवसीय दौरे के दरम्यान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विकास की गति को बढ़ावा देने और कानून व्यवस्था को सुधारने के संबंध में अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। इस बीच सीएम ने पुलिस-प्रशासन से दो टूक कहा कि धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लग सकें, अधिकारियों को इस पर नजर रखनी चाहिए।

यदि किसी जिले में शिकायत मिलती है तो संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम धार्मिक स्थल परिसर के अंदर सीमित होने चाहिए। किसी भी त्यौहार का आयोजन सड़क पर ना होने दिया जाए। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया था।