विशेष प्रवर्तन अभियान: शराब तस्करी का नशा ऐसा कि जेल की हवा खा रहे 14 तस्कर

-2130 बल्क लीटर शराब बरामद, 3400 किलोग्राम लहन नष्ट
– अवैध शराब के खिलाफ 604 स्थानों पर छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई

गाजियाबाद। जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाता है। जिसके चलते शराब तस्करों की बेचैनी भी बढ़ी हुई रहती है। अवैध शराब का धंधा करने व कराने वालों की धरपकड़ के लिए तेज-तर्रार जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह की टीम ने जिले में चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शराब तस्करों को जेल की हवा खिलाते हुए करीब 9 लाख रुपए की शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों एवं उद्यमियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनसे यह भी अपील की गई कि यदि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को उपलब्ध कराई जाए ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके।

शराब तस्करों का जिले से सूपड़ा साफ करने के लिए आबकारी विभाग की टीम रोज नए-नए कदम उठाती नजर आती है। जिसका असर यह है कि जिस गाजियाबाद को शराब तस्कर पहले सबसे सुरक्षित जगह मानते थे, आज वहीं जगह उनके लिए जेल जाने का रास्ता बन गया है। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की अगर बात की जाए तो पूर्व के मुकाबले गाजियाबाद शराब माफिया और अवैध शराब तस्करी के चंगुल से काफी हद तक मुक्त हो चुका है। यह सब जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की कार्रवाई से संभव होता नजर आया है। गाजियाबाद में आए उन्हें करीब दो वर्ष से अधिक हो गया है। आते ही उन्होंने सबसे पहले जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की सूची तैयार की और फिर आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी। जिसका परिणाम यह रहा कि आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की तलाश में सड़कों पर नजर आती है।

जिले में अवैध तरीके से शराब का निर्माण होने के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की गाजियाबाद के अलावा बाहरी राज्यों में खासी डिमांड रहती है। क्योंकि यूपी के मुकाबले अन्य राज्यों की शराब काफी सस्ती है। बाहरी राज्यों की सस्ती शराब को चोरी-छिपे बेचकर तस्कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में रहते हैं। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम मुस्तैद नजर आती है। हाल ही में प्रदेश भर में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया गया है, जो पांच जून से 20 जून तक चलाया गया। अभियान के तहत जिले में डीएम व पुलिस आयुक्त ने आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया।

लाखों की शराब समेत 14 गिरफ्तार:
अवैध शराब के खिलाफ जिले में 5 जून से 20 जून तक चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने 14 तस्करों को जेल भेजते हुए लाखों की शराब को बरामद किया है।
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने इस बीच 604 स्थानों पर छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया तो वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 69 मुकदमा दर्ज कर 8 लाख 74 हजार (2130) बल्क लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही 3400 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। साथ ही 14 तस्करों को जेल भेजते हुए तस्करी में प्रयुक्त 1 वाहन जब्त किया गया।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

जिले की सीमाओं पर रहीं विशेष चौकसी:
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ईंट-भट्टा , बहुत दिन से बंद पड़ी फैक्ट्रियों, गोदामों, खंडहर व औद्योगिक क्षेत्र के संदिग्ध गोदामों, ट्रांसपोर्ट, कोल्ड स्टोरेज, चेक पोस्ट, आरओ वाटर प्लांट, पेंट व थिनर की दुकानों के साथ-साथ शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही लोगों को जागरूक के लिए पम्पलेट के माध्यम से आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसके अलावा शराब की दुकानों, बार, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल में भी अभियान चलाकर चेकिंग कया गया। अभियान के दौरान आबकारी विभाग का उद्देश्य ही यहीं रहता है कि अवैध शराब के खिलाफ सभी को जागरूक करें। टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही जन सहयोग के लिए अभियान चलाया जाता रहता है। क्योंकि अक्सर लोग लालच में आकर सस्ती शराब का सेवन कर लेते है, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।